कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि कि हमारे 20 जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है। मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। साथ ही प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।
Published: undefined
साथ ही उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच और तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें।
इस दौरान उन्होंने सरकार से यह सवाल भी किया कि चीन ने कितने हिस्से पर कब्जा किया है और हमारे 20 बहादुर जवान क्यों शहीद हुए? उन्होंने आगे पूछा कि आज की स्थिति क्या है? क्या हमारे कोई सैन्य अधिकारी या सैनिक अब भी लापता हैं? हमारे कितने अधिकारी और सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं।
Published: undefined
वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘ हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस देश की सेना, सैनिकों, सैनिकों के परिवारों और सरकार के साथ खड़ी है। मुझे उम्मीद है कि पूरा देश एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला करेगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी के करीब गालवान घाटी में कई दिनों से दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध के बीच सोमवार देर रात चीनी सेना द्वारा भारतीय जवानों पर हमला किया गया, जिसमें भारतीय सेना के अनुसार अधिकारियों समेत 20 जवान शहीद हो गए। चीनी सेना के साथ हुई इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कई जवान 'गंभीर रूप से घायल' हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined