पूर्व रक्षामंत्री ए के एंटनी ने बीजेपी पर 'झूठ गढ़ने' के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि, "झूठ पर झूठ, वे (बीजेपी) कुछ नहीं से कुछ गढ़ना चाहते हैं। वे झूठ गढ़ने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया। रक्षामंत्री के रूप में मेरे पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया।"
एंटनी ने कहा कि, “यह रक्षा सौदा करने के लिए अगस्ता ही सही कंपनी थी। लेकिन जब भ्रष्टाचार का मामला सामने आया तो हमने सीबीआइ जांच के आदेश दिए और कोर्ट में हमने केस जीता। इस सौदे में जितना पैसा दिया गया, उससे ज्यादा वापस आया। हमने कोर्ट के जरिए तीन हेलिकॉप्टर भी जब्त किए और डील कैंसल करके कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया। लेकिन जब मोदी सरकार आई तो उन्होंने अगस्ता को ही डील में पार्टनर बना लिया। उन्होंने कहा कि कहा कि हमने जांच बिठाई और 5-6 पावरफुल कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जिसमें अमेरिका, रूस और सिंगापुर की कंपनी शामिल है। यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन इस सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड कहां है।
Published: undefined
इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने कहा था कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पकड़े गए क्रिश्चियन मिशेल के बयानों की पटकथा इसी साल दुबई में लिखी गई थी और केंद्र की मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड और उसकी पेरेंट कंपनी फिनमेकेनिका की आड़ में झूठ का जाल फैला रही है। लेकिन अब इस सरकार की कलई खुल गई है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार से अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सवाल भी पूछे थे:
यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने अपने झूठ को छिपाने के लिए दुबई में लिखी थी क्रिश्चियन मिशेल के बयानों की पटकथा: कांग्रेस
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined