कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में अर्द्धसैनिक बलों के 22 जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक बयान में उन्होंने लापता जवानों के शीघ्र लौटने की कामना की है। सोनिया गांधी ने कहा कि, "पूरा देश अपने जवानों की शहादत को नमन करता है।" उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा कि देश अपने इन बहादुर जवानों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा ।
बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि नक्सलवाद से निपटने के लिए हम दृढ़संकल्प हैं और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी पूरी ताकत के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को हर किस्म की मदद देने के लिए तत्पर है।
Published: undefined
वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक जताया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "छत्तीसगढ़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। लापता जवानों का पता लगाने और उनका बचाव करने के लिए निर्णायक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों के लिए सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित करें।"
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने भी कहा, "उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि, जो नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं, पूरा देश पीड़ा में है, उनकी शहादत को याद रखा जाएगा।"
Published: undefined
इसके अलावा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृहमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "22 जवानों के शहीद होने की खबर काफी दुखद है। उनकी शहादत और परिवार के प्रति संवेदना। दुखद है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, अमित शाह चुनाव अभियान में बहुत व्यस्त हैं। हमें एक निर्णायक रणनीति और ब्लूप्रिंट की जरूरत है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined