दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के लिए तमाम राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां अपने घरों से निकल रही हैं और अपना वोट डाल रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने पति राबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ वोट डाला। तीनों ने लोधी एस्टेट इलाके में बूथ नंबर 114 और 116 पर अपना वोट डाला। खास बात ये है कि प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने आज पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।
Published: undefined
वोट डालने के बाद रेहान को मीडिया के लोगों ने घेर लिया और उनसे चुनाव के मुद्दे जानने की कोशिश की। मीडिया से बात करते हुए रेहान ने कहा कि उनकी नजर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक प्रमुख और बड़ा मुद्दा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आशान होना चाहिए और छात्रों के लिए किराया कम होना चाहिए। रेहान ने कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
Published: undefined
वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “आलसी ना बनें और सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें। इस दौरान साथ में मौजूद रॉबर्ट वाड्रा ने भी बताया कि इस बार उन्होंने महिला सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा मानते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान हो रहा है। इसके लिए दिन में ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मतदान किया। सोनिया गांधी ने निर्माण भवन में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला, जबकि राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। अब वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined