आज यानी एक अगस्त से देश में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। जहां कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं अब आयकर रिटर्न भरने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या क्या नियम बदले हैं।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपए सस्ता हुआ है। दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1976 रुपए हो गई है जो पहले 2012.50 रुपए थी। दूसरी ओर 14 किलोग्राम वाले डोमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 2012.50 रुपए, कोलकाता में 2132 रुपए, मुंबई में 1972.50 रुपए और चेन्नई में 2177.50 रुपए थी।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
कमर्शियल गैस के अलावा जेट फ्यूल के रेट में भी कटौती की गई है। इसमें 12 फीसदी की कमी आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव 121915.57 रुपए प्रति किलोलीटर है। कोलकाता का भाव 128425.21 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई का भाव 120875.86 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई का भाव 126516.29 रुपए प्रति लीटर है।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
अब आयकर रिटर्न भरने पर 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की थी। अब तक तिथि नहीं बढ़ाई गई है, इसलिए रिटर्न भरने वालों को 5 हजार रुपये तक जुर्माना चुकाना पड़ेगा। जिनकी आय सालाना पांच लाख रुपये से कम है, उन्हें विलंब शुल्क बतौर 1000 रुपये चुकाने पड़ेंगे। सालाना आय पांच लाख से ज्यादा होने पर 5 हजार रुपये जुर्माना चुकाना पड़ेगा।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अब केवाईसी करना जरूरी हो गया है। योजना के लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ केवाईसी करानी होगी। केवाईसी के लिए पुराने हितग्राहियों को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था। जो अब अंतिम तारीख निकल गया है। जिन लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज से चेक से भुगतान के नियम बदले हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सभी खाताधारकों को SMS के जरिए सूचित किया है कि दिनांक 1 अगस्त से आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत 500000 एवं इससे अधिक का चेक तब तक क्लियर नहीं होगा जब तक कि उसकी डिजिटल कंफर्मेशन नहीं हो जाती।
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Aug 2022, 11:17 AM IST