दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली। यहां के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के नीचे बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार नई दिल्ली में शनिवार सुबह 7.30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 तक बना रहा। वहीं, एनसीआर के अन्य शहर फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 129, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 218 और नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 रहा।
हालांकि, आनंद विहार में एक्यूआई सबसे अधिक 364 दर्ज किया गया है, वहीं मुंडका में ये 309 रहा। दिल्ली के गीता नगर क्षेत्र में शनिवार को एक्यूआई 280 दर्ज किया गया। यहां पर सुबह हल्की धुंध भी देखने को मिली।
Published: undefined
दिल्ली के 27 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर और 300 के नीचे रहा। इसमें अलीपुर में 248, अशोक विहार में 246, बवाना में 262, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 224, जीटीयू में 227, द्वारका सेक्टर 8 में 237, दिलशाद गार्डन में 213, आईटीओ में 213, जहांगीरपुरी में 280, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 234, मंदिर मार्ग में 224, नरेला में 216, नेहरू नगर में 256, नॉर्थ कैंपस डीयू में 213, एनएसआईटी द्वारका में 284, ओखला फेस टू में 213, पटपड़गंज में 247, पंजाबी बाग में 252, पूसा में 218, रोहिणी में 245, शादीपुर में 262, सिरी फोर्ट में 201, सोनिया विहार में 241, विवेक विहार में 241, वजीरपुर में 281 अंक बना हुआ है।
इसके अलावा राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 से ऊपर ओर 200 के बीच बना हुआ है। इसमें आया नगर में 194, चांदनी चौक में 194, आईजीआई एयरपोर्ट में 200, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 184, लोधी रोड में 189, नजफगढ़ में 193, पुषा में 195, श्री अरविंदो मार्ग में 189 अंक एक्यूआई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined