कोरोना महामारी के कारण इस साल 21 जून रविवार आषाढ़ माह की अमावस्या के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण मेले में कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर घाट पर बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करवाया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि इस वर्ष अमावस्या और सूर्य ग्रहण के समय पूजा अर्चना हर कोई अपने घर से ही करें।
Published: undefined
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि भारत में 21 जून को सूर्य ग्रहण का समय प्रात: 10:20 बजे से लेकर दोपहर 1:47 मिनट तक रहेगा। लेकिन सरकार ने इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण सूर्य ग्रहण मेले पर कुरुक्षेत्र में सामूहिक आयोजन नहीं करवाने का निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर के एक किलोमीटर के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभाव से धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। 19 जून को रात्रि 9 से लेकर 21 जून को शाम 4 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
Published: undefined
सूर्य ग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र देश और विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पितृ दान और पवित्र स्नान के लिए ब्रह्मसरोवर पर आते हैं। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसको लेकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़़ को सूचित कर दिया गया है। नई दिल्ली में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों के राजदूतों को भी राज्य सरकार के इस निर्णय से अवगत कराने के लिए कहा गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined