एक बार फिर दिल्ली का रामलीला मैदान पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ महाआंदोलन की शुरुआत कर दी हैं। इससे पहले वे राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर गए और वहां पर उन्होंने बापू का नमन किया।
Published: 23 Mar 2018, 11:24 AM IST
इस दौरन अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके समर्थक दिल्ली कूच ना कर सके इसलिए प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन पर बैठने से पहले मैंने कई खत लिखकर कहा कि मुझे किसी तरह के पुलिस की सुरक्षा की आवश्यता नहीं है। सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है।”
Published: 23 Mar 2018, 11:24 AM IST
अन्ना ने सरकार के सामने किसानों के मुद्दे पर अलग-अलग मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या से देशभर में अलग-अलग राज्यों से आए किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि वे इस आंदोलन में सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।
आंदोलन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। रामलीला मैदान के चारों तरफ पैरा मिलिट्री और दिल्ली पुलिस तैनात है। हर तरह की संभावनाओं से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी की है।
अन्ना हजारे के साथ इस बार भी 2011 जैसी ही कार्यकर्ताओं की एक टीम होगी। इस बार की टीम का हर सदस्य वह भविष्य में किसी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा, इसका शपथ पत्र दे चुका है। अन्ना हजारे ने यह शपथपत्र अपने कार्यकर्ताओं से इसलिए लिया है, ताकि भविष्य में उनके आंदोलन के सहारे कोई नेता न पैदा हो। उन्होंने कहा कि मंच पर किसी भी राजनीतिक पार्टी को जगह नहीं दी जाएगी।
Published: 23 Mar 2018, 11:24 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Mar 2018, 11:24 AM IST