हालात

'डबल इंजन सरकार' का नारा तानाशाही का संकेत, लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बात- यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब है कि राज्य में दूसरे की सरकार नहीं होगी। वे राज्य सरकारों के मुकाबले डबल इंजन की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि कल को जब पंचायतों की बात होगी तो वे डबल और ट्रिपल इंजन की बात करेंगे।

फोटोः @AITC4Goa
फोटोः @AITC4Goa 

तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को गोवा में कहा कि बीजेपी का मतदाताओं से 'दोहरे इंजन वाली सरकार' के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करना सत्ताधारी दल के भीतर एक तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाता है।

Published: undefined

पणजी में संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा, "कभी-कभी दोहरे इंजन की घटना के साथ क्या होता है कि एक इंजन एक तरफ जाता है और दूसरा अलग दिशा में जाता है। डबल इंजन आपको अलग-अलग दिशाओं में भी खींच सकता है। हम एक डबल इंजन सरकार के बारे में बात कर रहे हैं।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "मैं आपको एक गंभीर बात बताना चाहता हूं। एक बहुत ही गंभीर मुद्दा। अगर केंद्र सरकार या बीजेपी डबल इंजन सरकार के बारे में बात करती है, तो इसका मतलब है कि वे गोवा में तानाशाही चलाना चाहते हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक बात है।

Published: undefined

यशवंत सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब है कि राज्य में दूसरे की सरकार नहीं होगी। वे राज्य सरकारों के मुकाबले डबल इंजन की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि कल को जब पंचायतों की बात होगी तो वे डबल और ट्रिपल इंजन की बात करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined