मणिपुर में ताजा हिंसा की घटनाओं के बाद छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण एक बार फिर बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार ने पांच दिनों के लिए पूरे राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवा बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही सरकार ने अतिसंवेदनशील पांच जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया है। राज्य में 15 सितंबर दोपहर तीन बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
Published: undefined
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, “उपद्रवियों के नफरत फैलाने वाले भाषणों और सोशल मीडिया से हिंसा भड़कने से रोकने के लिए ही सरकार ने इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है।” आशंका जताई गई है कि कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर राज्य में स्थिति को हिंसात्मक बना सकते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
Published: undefined
राज्य में कुकी विद्रोह पुलिस–प्रशासन के समक्ष चुनौती बना हुआ है। राज्य में कुकी उग्रवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। अब तक इसकी जद में आकर कई लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात कर उन्हें राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से यह भी कहा कि केंद्र सरकार चाहे तो संविधान के अनुच्छेद 355 का उपयोग करके केंद्रीय सुरक्षा अपने हाथों में ले सकती है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। राजभवन की ओर मार्च निकाल रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद राज्य में स्थिति तनावग्रस्त हो गई। सुरक्षाबलों ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। मणिपुर में अनियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए आरएफ के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। इसके बाद, कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined