हालात

कर्नाटकः BJP सरकार में हुए कोविड 'घोटाले' की जांच करेगी SIT, सिद्दारमैया सरकार ने आयोग की रिपोर्ट पर लिया फैसला

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि आयोग ने संबंधित विभागों से 55,000 फाइलों का सत्यापन करने के बाद ‘आंशिक’ रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

कर्नाटक में BJP सरकार में हुए कोविड 'घोटाले' की जांच करेगी SIT, सिद्दारमैया सरकार का फैसला
कर्नाटक में BJP सरकार में हुए कोविड 'घोटाले' की जांच करेगी SIT, सिद्दारमैया सरकार का फैसला फोटोः सोशल मीडिया

कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 ‘घोटाले’ से जुड़ी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई के लिए एसआईटी और एक कैबिनेट उपसमिति गठित करने का फैसला किया है। न्यायमूर्ति माइकल डी’ कुन्हा जांच आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सत्ता में रहने के दौरान कोविड​​​​-19 महामारी के समय उपकरणों और दवाओं की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच करने के बाद यह रिपोर्ट दी है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि 31 अगस्त को 11 खंडों में प्रस्तुत ‘आंशिक’ रिपोर्ट में जांच आयोग ने 7,223.64 करोड़ रुपये के खर्च की जांच की। मंत्री ने कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी राशि के दुरुपयोग को नहीं इंगित किया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने 500 करोड़ रुपये की वसूली की सिफारिश की है।

Published: undefined

मंत्री एच के पाटिल ने कहा, ‘‘जस्टिस माइकल डी’ कुन्हा जांच आयोग ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के चार जोन और राज्य के 31 जिलों से रिपोर्ट मांगी है और उसे अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। संबंधित विभागों से 55,000 फाइलों का सत्यापन करने के बाद ‘आंशिक’ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उद्धव की शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे

  • ,
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हुई 11वीं गिरफ्तारी, सरगना और शूटर के बीच अहम भूमिका निभाने वाला पकड़ा गया

  • ,
  • दुनियाः रूस में पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता और सूडान में मस्जिद पर हवाई हमले में 31 की मौत

  • ,
  • अभी भारत में ही रहेंगी तसलीमा नसरीन, बोलीं- सुबह गृहमंत्री को ट्वीट किया और शाम को परमिट मिल गया

  • ,
  • महाराष्ट्र: MVA में तय हो गया सीट बंटवारा, तीनों दल 85-85 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बाकी सीटें सहयोगियों के लिए