बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहीं। उनके ऊपर लापरवाही समेत कई आरोप भी लगे। हालांकि कनिका कपूर की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब वो घर पर हैं। वहीं कोरोना से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने अपने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इनकार कर दिया है। यह फैसला केजीएमयू ने उनकी फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए लिया है।
Published: undefined
केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को बताया, “गायिका कपूर ने जो अपनी ‘फैमिली हिस्ट्री' (परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी) बतायी है, उसे देखते हुए अस्पताल ने क़ोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए उनका प्लाज़्मा लेने से इनकार कर दिया है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध के लिए कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मार्च महीने में कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना से संक्रमित होने के बाद लगातार 5 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद डॉक्टर सकते में आ गए थे। लेकिन बीते 6 अप्रैल को उनकी छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद वो ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी।
Published: undefined
बता दें कि कनिका कपूर पर आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है। उनके ऊपर आरोप है कि लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया और वे लखनऊ में कई लोगों से मिली थीं। वापस आने के बाद कनिका ने गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज भी की थी। इस पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। बाद में सभी ने अपने को सेल्फ आइसोलेशन में रखा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined