दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का रुझान साफ होते ही बीजेपी ने हार मान ली है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसके सामने आने के बाद अटकलें लगनी लगी हैं कि क्या बीजेपी को पहले से ही अंदाजा था कि वह वोटों की गिनती में पिछड़ जाएगी।
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST
बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो है और उसपर लिखा है, “विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।” इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया था।
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST
दूसरी ओर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। वहीं नतीजों से दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST
वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज यादव कहते हैं कि यह पोस्टर पुराना है, और इसे पार्टी के प्रदर्शन से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है। इससे पहले बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था, “मैं नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि यह बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा। हम आज दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं। अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो आश्चर्यचकित नहीं हों।”
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST
गिनती से पहले बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। विजय गोयल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। ऐसे में पोस्टर कुछ और ही कहानी बयां करता है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST