कर्नाटक चुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे वहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर नया हमला करते हुए ट्वीट किया, “वे काम करने के बजाए सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अधिकार सही तरीके से तभी मिलेगा, जब योजना को सही तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कठुआ में बच्ची से रेप करने वालों के पक्ष में कैंडल मार्च निकाला गया और अब महिला सशक्तिकरण करने का दिखावा किया जा रहा है।
Published: undefined
बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने से पहले सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कर्नाटक में हुए विकासकार्यों की सूची जारी की।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई है। उनकी सरकार में पहली क्लास से लेकर पीजी तक पढ़ाई करने वाली छात्राओं से पैसा नहीं लिया जाता है।
बेंगलुरू शहर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की 25 फीसदी महिलाएं कामगार हैं। जबकि जिस राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी रहते हैं वहां 10 फीसदी महिलाएं ही श्रमशक्ति का हिस्सा हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मातृ पूर्ण योजना की शुरूआत की जिससे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार मिल सके और गर्भवती महिला और बच्चे का स्वास्थ्य सही रहे।
हमने बाल विवाह को अवैध घोषित करने के लिए कानून में संशोधन किया। हमारी सरकार ने सभी छात्रों को मुफ्त बस पास दिया हैं, जिनमें से आधी लड़कियां हैं।
Published: undefined
हमने उद्ममी महिलाओं को 4 फीसदी ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराया। हमने विशेष रूप से महिलाओं के लिए औद्योगिक पार्क स्थापित किए हैं। हमें कामकाजी महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य होने का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
Published: undefined
हमारे पास सेक्स कर्मियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लिए कई कार्यक्रम है जैसे एचआईवी महिला, ट्रांसजेंडर आदि।
10. हमने बेंगलुरू शहर में पिंक होयसाला गाड़ियों की शुरुआत आपातकालीन स्थिति में जरुरतमंदों के लिए की। इसके अलावा कई और भी योजनाएं है।
Published: undefined
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “डियर मोदी जी, अब भाषण को छोड़िए और काम कीजिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined