मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के बीच अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को मथुरा के शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। 'टीवी9 भारतवर्ष' वेबसाइट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक, 6 दिसंबर को 12:00 बजे शाही ईदगाह में पहुंचकर जलाभिषेक का कार्य पूरा किया जाएगा। हिंदू महासभा की ओर से यह भी कहा गया है कि हर हाल में वह इस कार्य को करके ही मानेगा। ऐसी खबरें हैं कि हिंदू महासभा गुप्त जगहों पर लगातार बैठकें भी कर रहा है। इन बैठकों में 6 दिसंबर को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
Published: undefined
हिंदू महासभा द्वारा की गई इस घोषणा के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। खबरों के अनुसार, प्रशासन द्वारा कई बार अखिल भारतीय हिंदू महासभा से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा करने में प्रशासन विफल रहा।
Published: undefined
इससे पहले पिछले साल भी संगठन द्वारा 6 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की घोषणा की गई थी। इससे लेकर मथुरा और इसके आसपास का माहौल काफी गर्म हो गया था। यही वजह था कि 6 दिसंबर को प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रसशासन की मुस्तैदी की वजह से हिंदू महासभा पिछले साल जलाअभिषेक करने में नाकाम रहा था। और अब एक बार फिर संगठन द्वारा यह ऐलान किया गया है।
Published: undefined
हिंदू संगठन लगातार शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा मथुरा न्यायालय में कई याचिकाएं भी दाखिल की गई हैं, जिसमें मांग की गई है कि शाही ईदगाह मस्जिद को हटाया जाए। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined