नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। देश में अचानक हुई मौतों की तादाद में 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां पर साल 2022 में 19,053 अचानक मौतें हुई, जिसमें 15,779 पुरुष और 3,271 महिलाएं हैं।
Published: undefined
एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में देश में अचानक से होने वाली मौतें की तादाद 56 हजार 450 हैं, जबकि 2021 में यह संख्या 50 हजार 739 थी। एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 32 हजार 457 मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई है, जो कि साल 2021 में 28 हजार 413 से करीब 4 हजार और 13 फीसदी ज्यादा हैं। दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में 28,000 से ज्यादा पुरुष, 4 हजार महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
वहीं अचानक हुई मौतें में 23 हजार 993 मौतें अन्य कारण से हुई हैं, जो कि पिछले साल से 8 प्रतिशत ज्यादा हैं, जिसमें 19 हजार पुरुष और 4800 से ज्यादा महिलाएं हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined