हालात

यूपी में दिल दहलाने वाली घटना! कर्ज से परेशान किसान ने परिवार समेत खाया जहर, 13 महीने की बच्ची समेत 3 की मौत

सैफई क्षेत्र के भदेई गांव निवासी किसान दया शंकर लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे थे। उनके ऊपर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था। इससे तंग आकर दया शंकर ने अपनी भाभी पूजा और भतीजी के साथ आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्जदारों से परेशान किसान ने परिवार समेत जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

सैफई क्षेत्र के भदेई गांव निवासी किसान दया शंकर लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे थे। उनके ऊपर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था। इससे तंग आकर दया शंकर ने अपनी भाभी पूजा और भतीजी के साथ आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाया। पूजा दयाशंकर की दिवंगत भाई उमाशंकर की पत्नी थी। दयाशंकर ने पूजा और उसकी 13 माह की मासूम भतीजी शिवी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दिया था।

Published: undefined

इसे पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के समय दयाशंकर की मां बाहर कुछ काम से गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो मासूम सहित तीनों को घर के आंगन में तड़पता पाया। यह भयानक दृश्य देखकर वह चीख-चीख कर रोने लगी, जिसे सुनकर आस-पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को दयाशंकर और उसकी भतीजी शिवी की मौत हो गई थी, जबकि किसान की विधवा भाभी पूजा भी मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Published: undefined

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतक किसान दयाशंकर की मां ने भदेई गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों आरोपी उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव और रिंकू यादव में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया की कर्ज के अलावा पारिवारिक विवाद की भी बात सामने आ रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भदेई गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined