हालात

शिवराज ने युवाओं के भविष्य, किसानों की खुशहाली पर लगाया ताला, कांग्रेस सरकार आने पर आएगा बदलावः कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि जहां नदी न हो, वहां भी शिवराज पुल की घोषणा कर देते हैं। उन्‍होंने 18 साल में केवल जनता को गुमराह किया। पुलिस, पैसा और धिकारियों के दम पर 18 साल से सरकार चला रहे हैं। अब चुनाव के समय बहनें, नौजवान और कर्मचारी याद आ रहे हैं।

कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- शिवराज ने युवाओं के भविष्य, किसानों की खुशहाली पर लगाया ताला
कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- शिवराज ने युवाओं के भविष्य, किसानों की खुशहाली पर लगाया ताला  फोटोः @INCMP

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन और विदिशा जिले में चुनवी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा दिया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर किसाानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में बदलाव लाया जाएगा।

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रायसेन और विदिशा जिले की जनसभा में कहा, ''कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों नौजवानों और महिलाओं के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले हैं। आप एक बार कांग्रेस का वचनपत्र जरूर ध्यान से पढि़एगा। हम महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की मदद देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमारी सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देगी और उसे बाद में बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। सरकार आने पर 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा हर परिवार को दिया जाएगा, जैसा कि राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार दे रही है।''

Published: undefined

कमलनाथ ने कहा, ''बीजेपी की 18 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा रखा है। अब आपको यह ताला 17 तारीख़ को कांग्रेस को वोट देकर खोलना है। आपको सच्चाई का साथ देना है।'' उन्होंने कहा कि 17 नवंबर का चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है किसी एक प्रत्याशी या पार्टी का चुनाव नहीं है। ज़ब आप वोट देने जाए तो हमारे वचनपत्र को जरूर ध्यान में रखें और प्रदेश की आज की तस्वीर भी सामने रखें।

कमलनाथ ने कहा, ''मैं मंच से इन नौजवान साथियों को देख रहा हूं, इनके अंदर बहुत जोश है, लेकिन बेरोजगारी में मध्य प्रदेश आज सबसे अव्वल नंबर पर है। इसलिए हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवान और उनका भविष्य है, अगर इन नौजवानों का ही भविष्य अंधकार में रहा तो किस तरह से प्रदेश और रायसेन का निर्माण होगा, मुझे इस बात की चिंता लगी रहती है। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आने पर हम नौजवानों के भविष्य के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले हैं।''

Published: undefined

उन्‍होंने कहा, ''आज प्रदेश के हालात आपके सामने हैं। भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। बीजेपी की शिवराज सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बन गई है। पिछली बार हमारी भी सरकार बनी थी, हमने 15 महीने सरकार चलाई और उन 15 महीनों में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया था। हमने अपनी पिछली सरकार में एक हजार गौशालाएं बनवाईं, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई और अब सरकार आने पर हम उस राशि को बढ़ाकर एक लाख एक हजार रुपये करने वाले हैं। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी और अब हम 5 हॉर्स पावर तक के बिजली पंप के लिए फ्री बिजली अपने किसान भाइयों को देंगे। हमने अपने नौजवान साथियों के लिए रोजगार का इंतजाम किया, क्योंकि हमारी नीयत और नीति थी कि हम प्रदेश को पटरी पर लाएं।''

Published: undefined

कमलनाथ ने कहा, ''हमने प्रदेश में निवेश लाने के लिए प्रयास किया था, निवेश के लिए माहौल बनाने और निवेशकों को विश्‍वास दिलाने का काम किया था। हम मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से नहीं, निवेश से करना चाहते थे। अगर मैं शिवराज की घोषणाओं की बात करूं तो उन्होंने 22000 झूठी घोषणाएं की हैं और चुनाव के समय में यह घोषणा मशीन डबल स्पीड से चलने लगती है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां नदी न हो, वहां भी शिवराज सिंह पुल की घोषणा कर देते हैं। उन्‍होंने 18 साल में केवल जनता को गुमराह किया। पुलिस, पैसा और प्रशासनिक अधिकारियों के दम पर ये 18 साल से सरकार चला रहे हैं। शिवराज को चुनाव के समय नौजवान याद आ रहे हैं, बहनें याद आ रही हैं, कर्मचारी याद आ रहे हैं। मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आप इनकी झूठी घोषणाओं को जरूर याद रखिएगा, मगर भरोसा मत कीजिएगा।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया