मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की जान चली गई है, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इतने बड़े हादसे के बाद अब जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में स्थानीय थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
Published: undefined
सूबे के साथ पूरे देश के दहला देने वाली इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मुरैना में जहरीली शराब दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर ग्वालियर-चंबल ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच शुरू कर दी है। जो भी व्यक्ति दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। चौहान ने कहा कि घटना में प्रथमदृष्टया सुपरविजन में लापरवाही पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Published: undefined
वहीं, राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए अलग से एक टीम भी भेजी जा रही है। घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि मुरैना जिले के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए हैं। इनमें से 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं 7 से ज्यादा गंभीर रूप से बीमार हैं। इन सभी का मुरैना के जिला अस्पताल और ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं मृतकों के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined