शिवराज सरकार में दो दिन से भूखी बच्ची ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है। मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है। बच्ची की पिता का आरोप है कि ठेकेदार ने कई दिन काम कराने के बावजूद मजदूरी का पैसा उसको नहीं दिया था। पैसे मांगने पर उसे काम से ही हटा दिया। काम और पैसा नहीं होने से वह अपने परिवार के लिए खाने का इंतजाम भी नहीं कर पाया और उसका परिवार दो दिनों से भूखा था।
Published: undefined
जिला प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में एसडीएम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की मदद दी। भिंड के एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि उन्हें 20 मार्च को जानकारी मिली कि एक परिवार पिछले दो दिनों से भूखा है। इसके बाद वो मौके पर पहुंचकर सबसे पहले भोजन की व्यवस्था कराई लेकिन बुखार से तप रही मासूम ने दोपहर तक दम तोड़ दिया।
Published: undefined
देश के दूसरे हिस्से में भी भूख से मरने की खबरें लगातार आती रही है। इससे पहले 28 सितंबर,2017 को झारखंड के सिमडेगा में कथित तौर पर भूख से एक बच्ची की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: झारखंड: सिमडेगा में भूख से बच्ची की मौत के बाद अब मां को गांव से बाहर निकाला गया
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined