समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें शिवपाल यादव का पार्टी में कद बढ़ाया गया है। इसके तहत अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल यादव को महासचिव बनाया गया है। पार्टी ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 महासचिव बनाए हैं।
Published: undefined
एसपी ने रविवार को अपनी 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर सूची जारी की। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार पार्टी के 14 राष्ट्रीय महासचिवों में शिवपाल यादव भी होंगे। अन्य लोगों में मोहम्मद आजम खान, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा और बलराम यादव शामिल हैं।
Published: undefined
वहीं नई कार्यकारिणी की लिस्ट के अनुसार अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने रहेंगे। वहीं, सुदीप रंजन सेन पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों के अलावा 19 राष्ट्रीय सचिव होंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चाचा-भतीजे की जोड़ी ने पिछले साल अपने मतभेदों को दूर कर लिया था। यह पुनर्मिलन 2016 में उनके विभाजन के बाद आया है। शिवपाल को महासचिव बनाए जाने को रिश्तों में आई इसी गर्माहट का नतीजा माना जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined