शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पुनर्गठित नीति आयोग में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के मंत्री को जगह नहीं मिलने पर उन पर बुधवार को कटाक्ष किया।
राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुनर्गठित नीति आयोग में शिंदे की शिवसेना के लिए कोई जगह नहीं है। जब ‘नीति’ का मतलब सिर्फ अनैतिक तरीके से सत्ता हथियाना है, तो उसे बाहर रखने की बात को समझा जा सकता है।’’
Published: undefined
नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने मंगलवार को नीति आयोग का पुनर्गठन किया। इसमें अब चार पूर्णकालिक सदस्य और 15 पदेन या विशेष आमंत्रित सदस्य हैं । इनमें भाजपा के सहयोगी दलों से आने वाले मंत्री भी शामिल हैं।
नई सरकार बनने और मंत्रिपरिषद में कुछ नए मंत्रियों को जगह मिलने के बाद आयोग का पुनर्गठन किया गया है।
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव को पुनर्गठित समिति में जगह नहीं मिली। जाधव स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री भी हैं।
जाधव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं जो कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।
आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आयोग का पदेन सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined