महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता विधायक संतोष बांगर का एक ऑडियो क्लिप शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें वह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी के साथ फोन पर कथित तौर पर अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
Published: undefined
हिंगोली जिले के कलमनुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बांगर ने पुसद में एक किसान के वाहन को रोकने के लिए अधिकारी को आड़े हाथों लिया।
Published: undefined
विधायक को अभद्र भाषा में कहते सुना जा सकता है, ‘‘गरीब लोगों के वाहन न रोकें। आप गरीब लोगों के वाहन तो रोकते हैं, लेकिन उन वाहनों को नहीं रोकते, जो नियमित रूप से (नियमों का उल्लंघन करते हुए) चलते हैं। मुझे आरटीओ का काम सिखाने की जरूरत नहीं है। वाहन को छोड़ देना चाहिए। मुझे पुसद पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’
इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए बांगर से संपर्क नहीं हो सका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined