हालात

महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव की बयार, ठाकरे परिवार से मैदान में उतरा कोई पहली बार, आदित्य बने वर्ली से उम्मीदवार

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्रआदित्य ठाकरे चुनावी राजनीति में उतर आए हैं। पार्टी ने उन्हें मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र की राजनीति में यह पहला मौका है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

2019 के विधानसभा चुनावों में महाराष्‍ट्र की सियासत बदलाव की बयार चलती नजर आ रही है। इस बार के चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरने वाला है। बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना ने पहली बार ठाकरे परिवार के सदस्य आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

आदित्य ठाकरे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं। शिवसेना ने उन्हें मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वर्तमान में शिवसेना का ही विधायक हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सबसे चर्चित और ताकतवर माने जाने वाले राजनीतिक परिवार का कोई भी सदस्य चुनावी समर में नहीं उतरा था।

Published: 29 Sep 2019, 11:23 PM IST

शिवसेना द्वारा आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारे जाने के साथ ही साफ हो गया है कि शिवसेना की नजर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। ध्यान रहे कि एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे कहा था कि ‘उन्‍होंने बाला साहब ठाकरे से वादा किया था कि वह एक शिवसैनिक को सीएम की कुर्सी पर बिठाएंगे।’ इससे पहले भी कई शिवसेना नेता आदित्‍य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं।

Published: 29 Sep 2019, 11:23 PM IST

यह भी रोचक है कि बीजेपी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है, और अभी तक उसने इस सीट पर अपना दावा छोड़ा नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 135 और शिवसेना के 75 विधायक हैं। इस बार के चुनावों के लिए अभी तक बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ है।

Published: 29 Sep 2019, 11:23 PM IST

शिवसेना की स्‍थापना बालासाहब ठाकरे ने की थी, लेकिन उन्होंने कभी खुद चुनाव नहीं लड़ा। यहां तक कि जब 1995 में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महाराष्‍ट्र में सत्‍ता में आया तब भी बालासाहब ठाकरे ने मुख्‍यमंत्री मनोहर जोशी को बनाया। खुद उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने भी चुनाव नहीं लड़ा। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सीएम बनने की ख्‍वाहिश जता दी थी।

गौरतलब है कि आदित्‍य ठाकरे के चुनावी राजनीति में उतरने के संकेत तभी मिलने लगे थे जब उन्‍होंने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी। शिवसेना का दावा है कि आदित्य ठाकरे की यह जन आशीर्वाद यात्रा बहुत कामयाब रही थी।

Published: 29 Sep 2019, 11:23 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Sep 2019, 11:23 PM IST