हालात

योगी राज में आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षामित्र ने लगाई फांसी 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के फिरोजपुर डूड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया योगी सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के फिरोजपुर डूड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी अरुणचंद्र ने कहा कि मृतक के परिजनों के मुताबिक, राजवीर सिंह काफी दिनों से मानदेय न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से परेशान था।

मृतक के परिजनों ने कहा कि राजवीर अपने मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिवार और गांव के लोग छत पर पहुंचे और फंदे से उतार कर जिंदा होने की उम्मीद में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने राजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

शिक्षामित्र राजवीर सिंह लश्करपुर ग्राम पंचायत के मजरा मुजफ्फरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। समायोजन रद्द हो जाने के बाद वह 40 हजार से मात्र 10 हजार के मानदेय पर आ गए थे। इस वजह से वे तनाव में रहने लगे।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined