हालात

महाराष्ट्र सरकार को शरद पवार की चेतावनी, कहा- दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे

शरद पवार ने कहा, "अगर सरकार डेयरी किसानों को सब्सिडी देने में विफल रही तो हम सड़कों पर उतरेंगे।"

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र सरकार दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं देगी तो वे आंदोलन करेंगे। पवार ने यह टिप्पणी पुणे जिले की इंदापुर तहसील के सूखा प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान की।

उन्होंने कहा, "अगर सरकार डेयरी किसानों को सब्सिडी देने में विफल रही तो हम सड़कों पर उतरेंगे।"

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है तो राज्य में सरकार बदलना जरूरी है।

Published: undefined

पवार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वर्तमान शिवसेना-बीजेपी-राकांपा सरकार इन समस्याओं को समझती भी है।

आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए वरिष्ठ राजनीतिक नेता ने कहा, "अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आपको अगले चार से छह महीनों में नीति-निर्माण का अधिकार हमें सौंप देना चाहिए।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined