राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आज रात महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को रात के खाने पर आमंत्रित किया है। यह भोज संसद सत्र के दौरान इसलिए की गई है, क्योंकि महाराष्ट्र के सभी दलों के नेता संसद में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए दिल्ली में मौजूद हैं। रात्रिभोज में कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के नेता शामिल होंगे।
Published: undefined
इस बैठक के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के 17 विधायक मंगलवार शाम एनसीपी प्रमुख शरद पावर के घर पर आयोजित डिनर में शामिल होंगे। बैठक में शिवसेना के नेता भी शामिल होंगे। खास बात ये है कि शरद पवार के घर आयोजित इस रात्रिभोज में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी न्योता दिया गया है।
Published: undefined
आज शरद पवार और संजय राउत की मौजूदगी में महाराष्ट्र के तमाम वरिष्ठ नेता पवार के आवास पर मौजूद रहेंगे। इस बीच शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत और उनके परिजनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने प्रवीण राउत, वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस दिया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन महाविकास अघाड़ी की सरकार है। लेकिन जब से ये तीनों पार्टियां साथ आई हैं, राज्य और केंद्र की मोदी सरकार के बीच खींचतान जारी है। ऐसे में राज्य के सभी विधायकों का शरद पवार के आवास पर रात्रि भोज के लिए जुटना काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मुद्दे पर भी तमाम नेता चर्चा करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined