राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार शाम को विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की इस बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
Published: undefined
पिछले दिनों शरद पावर सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को सटीक होना चाहिए और उनकी प्रभावकारिता पर किसी भी संदेह को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए, ताकि आम चुनाव निष्पक्षता पर किसी तरह का सवाल न उठे।
Published: undefined
कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि ईवीएम को लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह अदालत का रुख करेगी। विशेषज्ञों के अनुसार चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है।
Published: undefined
अब 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता की चर्चा के बीच, शरद पवार ने गुरुवार को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को आम हित और ईवीएम के संदेह व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार ये बैठक गुरुवार शाम छह बजे होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined