दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के बाद वार्ताकारों ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है। सीलबंद लिफाफे में वार्ताकरों ने अपनी रिपोर्ट दी है। सोमवार को इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले में 26 फरवरी को तारीख दी है। अब बुधवार को मामले की अगली सुनवाई होगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के बाद दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क बंद है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई है। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकारों को नियुक्त किया। तीनों वार्ताकारों शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बात की। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दी।
Published: undefined
वहीं रविवार को ही वार्ताकारों की मदद कर रहे पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने शाहीन बाग में सड़क अवरोध पर एक हलफनामा दायर किया था। हलफनामे में वजाहत हबीबुल्लाह ने रोड बंद के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा था कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा है। पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास 5 रास्तों को बंद कर रखा है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
Published: undefined
बता दें कि सीएए-एनआरसी के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले सड़क पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined