दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की अहम सर्वदलीय बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी से मुलाकात की और घाटी में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री की आवास पर सर्वदलीय बैठक चल रही है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
Published: undefined
सूत्रों ने कहा कि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं है और यह एक स्वतंत्र चर्चा होगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे अनुच्छेद 370 और पूर्ण राज्य की बहाली के लिए दबाव डालेंगे। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के करीब दो साल बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली में घाटी के नेताओं की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
Published: undefined
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से केंद्र की यह पहली पहल है। जम्मू-कश्मीर में पांच दलों के समूह पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined