चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच राज्यों में चुनाव 7 चरणों में होगा और वोटों की गिनती एख साथ 10 मार्च को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही कोरोना के ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।
Published: undefined
चुनाव आयोग ने तारीखों के ऐलान के साथ कहा कि आज से 15 जनवरी तक राजनीतिक दलों के रोड शो, रैली, साइकिल रैली, पद यात्राओं समेत सभी सभाओं पर पूर्ण रुप से रोक रहेगी। 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा। आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल माध्यम और मोबाइल के जरिये करें। फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें।
Published: undefined
साथ ही आय़ोग ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क अभियान नहीं कर सकेंगी। पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी। सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे। आयोग ने कहा कि नतीजे आने के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। विजयी उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे।
Published: undefined
इसके साथ ही चुनाव आय़ोग ने ऐलान किया कि कोरोना को देखते हुए मतदान के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है। चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी। साथ ही आयोग ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होगी। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडियो टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी। इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।
Published: undefined
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने बताया कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। इसमें कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं। सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो। बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा. इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे। संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी। एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined