शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के लगभग 80 गुरुद्वारे में लंगर तैयार करवाकर हर दिन लाखों जरुरतमंदों के पेट भर रही थी। इस सिलसिले की रफ्तार अब रुक गई है। पटियाला, होशियारपुर और जालंधर में लंगर की सेवा में शामिल कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार ने खुले में लंगर वितरित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद एसजीपीसी ने भी लंगर वितरण की सेवा में भारी कटौती कर दी है।
अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में तैयार करके बांटा जाने वाला लंगर लगभग बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ परिसर में बने लंगर हॉल में आई संगत और पहुंचे जरुरतमंदों को ही लंगर मुहैया करवाया जा रहा है। इसी तरह अमृतसर के राज्य के अन्य गुरुद्वारों में भी लंगर वितरण का काम फिलहाल रोक दिया गया है।
Published: undefined
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रुप सिंह कहते हैं, "सरकार और प्रशासन की हिदायतों के बाद लंगर बांटने की सेवा में कमी आई है। कुछ जिलों के उपायुक्तों ने इस सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है।" उधर, अमृतसर के जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों कहते हैं कि कोरोना वायरस के सूबे में बेतहाशा बढ़ते खतरे के मद्देनजर कुछ ऐतिहातियाती कदम उठाए गए हैं। इसके तहत एसजीपीसी को भी जरुरी हिदायत दी गई थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बाद लागू हुए कर्फ्यू और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद पूरे पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित हजारों धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं लाखों जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही थीं। पटियाला, होशियारपुर और जालंधर में लंगर तथा अनाज वितरण करने वाले कुछ लोगों के पॉजिटिव होने के बाद सरकार ने इसके लिए कड़े नियम बना दिए। जो संस्थाएं निजी तौर पर लंगर बांट रही थीं, उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया है। शेष लाइसेंस लेकर सरकारी अमले के साथ लंगर बांट सकते हैं। उनके लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की गई है। शहरी इलाकों में लंगर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी की देखरेख में बांटा जाएगा। जबकि ग्रामीण इलाकों में सरपंच के जरिए। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि सामाजिक दूरी सहित अन्य नियमों की अनदेखी न हो सके और अपरिहार्य सावधानी का पूरा पालन हो।
Published: undefined
सख्ती के बाद लगभग 75 फीसदी संस्थाओं ने लंगर सेवा से हाथ खींच लिया है। इस सबका सबसे ज्यादा नागवार असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ रहा है। पंजाब के तमाम इलाकों से खबरें हैं कि श्रमिकों तक उनके ठिकानों पर पहुंचाया जाने वाला लंगर, अब नहीं पहुंच रहा और वह भुखमरी की कगार पर हैं। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में इनकी तादाद सबसे ज्यादा है। वैसे, पंजाब के एक से दूसरे कोने तक अभावग्रस्त हैं, जिन्हें मुसीबत के इस वक्त 'लंगर' सबसे बड़ा सहारा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined