दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। राजधानी में आज तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है। ठंड के साथ शीतलहर की मार भी जारी है। शीतलहर की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां सड़कों पर वाहनों को चलने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसका असर फ्लाइट्स पर भी पड़ना है। कोहरे की वजह से करीब 100 फ्लाइट्स में देरी हुई और दो को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह घने कोहरे की वजह से डायवर्ट कर दिया गया। सुबह विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम हो गई थी।
Published: undefined
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट को और एक इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि घने कोहरे की वजह से यह पहला डायवर्जन था। इस दौरान विजिबिलिटी महज 50 मीटर थी। ऐसे में राजकोट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या SG3756 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। इसके अलावा दोहा से दिल्ली वाली फ्लाइट संख्या 6E1774 को भी जयपुर डायवर्ट किया गया।
Published: undefined
दरअसल विजिबिलिटी 50 मीटर होने पर भी विमानों को एयरपोर्ट पर लैंड काराय जा सकता है। लेकिन जब तक रनवे के पास विजिबिलिटी 125 मीटर नहीं होती तब तक फ्लाइट को डिपार्चर की इजाजत नहीं मिलती है। यही वजह है कि कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट पर सुबह 3.30 बजे से 7.30 बजे के बीच विजिबिलिटी सबसे खराब थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined