दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हर रोज सर्दी अपना एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। ठंड की वजह से दिल्लीवासियों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 दिसंबर यानि आज का दिन पूरे दिसंबर के महीने में अभी तक का सबसे ठंडा दिन है। आज सुबह का दिल्ली का तापमान 5.6 सेल्सियस दर्ज़ किया गया है।
Published: undefined
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की सर्दी ने पिछले 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 10.4 डिग्री बना रहा जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर महज 2.2 डिग्री रहा।
Published: undefined
मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, इस समय वेस्टर्न हिमालय के क्षेत्र से बर्फीली हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं। साथ ही घने काले निचले बादलों की वजह से धूप धरती तक नहीं पहुंच पा रही है। इसकी वजह से इस तरह की स्थिति बनी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश भी हो सकती है।
Published: undefined
वहीं ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली 21 ट्रेन अपने तय समय से लेट चल रही है। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन के इंतजार में लोग रेलवे स्ट्रेशनों पर ठिठुरने के लिए मजबूर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined