बिहार के खगड़िया, सीवान और बेगूसराय जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
महेशखूंट की थाना प्रभारी किरण कुमारी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग मुफस्सिल थाना के मथारा दियारा से वीरपुर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गौछारी गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना पर मोटरसाइकिल पर सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक कुमार (18), संध्या कुमारी (10) तथा हरेराम कुमार (11) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
Published: undefined
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल दिया है। इधर, सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघट गांव के निकट मंगलवार को एक यात्री बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई।
Published: undefined
इस बीच बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सुबह कारीचक क्षेत्र के दो लोग टहलने निकले थे कि कारीचक चौक के निकट तेज रफ्तार से गुजर रही बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Published: undefined
सहरसा जिले में भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, डरहार गांव निवासी मनोज दास और बजरंगी दास सोमवार रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी बघवा गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined