पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में रथ यात्रा के आयोजन की अनुमति के लिए बीजेपी द्वारा दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। बीजेपी ने कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के आदेश को चुनौती दी थी।
मूल कार्यक्रम के तहत 7 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कूच बिहार जिले से इस रथ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे। इसके बाद यह रथ यात्रा 9 दिसंबर को दक्षिणी 24 परगना के काकद्वीप और 14 दिसंबर को बीरभूम में तारापीठ मंदिर से शुरू होनी थी।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने सूचित किया है कि बीजेपी की यह याचिका सामान्य प्रक्रिया में ही सूचीबद्ध होगी और इस पर विशेष सुनवाई नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट में इस वक्त शीतकालीन अवकाश चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined