सोमवार की देर शाम तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के लापता होने के बाद हड़कंप मच गया। परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार देर शाम से लापता हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने पिता से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि देर रात मुकुल रॉय दिल्ली पहुंच गए।
Published: undefined
शुभ्रांशु रॉय ने जानकारी देते हुए बताया था, ‘सोमवार की शाम को उनके पिता मुकुल रॉय को कोलकाता से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट लेनी थी। फ्लाइट रात को 9 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंच गई, लेकिन उनके पिता का कुछ भी पता नहीं चला। शुभ्रांशु ने कहा था कि अब तक मैं अपने पिता से संपर्क करने में असमर्थ हूं। वह लापता हो गए हैं।’
Published: undefined
बता दें कि साल 2017 में पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के चलते मुकुल रॉय ने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हो गए थे। इसके बाद फिर से वो ममता बनर्जी के साथ के साथ आ गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined