एक ओर पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा हैं और वहीं दूसरी ओर आतंकी कश्मीर घाटी में अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके नापाक इरादों पर कड़ा प्रहार किया है। खबरों के मुताबिक, श्रीनगर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों आतंकवादी गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने की योजना बनाई थी।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के कब्जे से दो एके -47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मारे गए आतंकवादियों के नाम
सामने नहीं आए हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने खोनमोह इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जो अब भी जारी है।”
Published: undefined
वहीं दूसरी ओर पुलवामा के पंपोर इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले किए, जिसमें सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए। आतंकियों ने एसओजी और सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों की योजना के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ )
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined