जम्मू-कश्मीर के पुंछ के भिंबर गली में गुरुवार को आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आज मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को ढूंढा जा रहा है। पूरे इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
Published: undefined
आतंकियों ने गुरुवार को सेना के वाहन को निशाना बनाकर गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। हमले में 5 जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र के मुताबिक, गुरुवार को आतंकियों ने दोपहर करीब 3 बजे उस समय हमला किया जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भिंबर गली और पुंछ के बीच था। भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों द्वारा फेंगे गए ग्रेनेड से सेना के वाहन में आग लग गई।
Published: undefined
हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। यह आतंकी संगठन आर्टिकल-370 हटने के बाद सुर्खियों में आया था। मामले की जांच के लिए दिल्ली से एनआईए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचेने वाली है।
Published: undefined
राजनीतिक दलों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकी हमले को जघन्य करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उप-प्रधान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं। शहीद जवानों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined