हालात

धारा 370: घाटी में कर्फ्यू, मोबाइल फोन और गिरफ्तार नेताओं की रिहाई पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। लेकिन कोर्ट ने इस विषय से संबंधित याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। तहसीन पूनावाला ने जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू, नेताओं की गिरफ्तारी किए जाने के सिलसिले में भी याचिका दायर की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कश्मीर मुद्दे पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। याचिका में मांग की गई है कि घाटी में कर्फ्यू, मोबाइल फोन, इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को तुरंत हटाई जाए। साथ ही घाटी के गिरफ्तार नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की अपील की गई है। तहसीन पूनावाला की ओर से दायर इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी।

Published: 08 Aug 2019, 3:26 PM IST

पूनावाला की ओर से पेश हुए वकील सुहैल मलिक ने कहा कि वह धारा 370 पर कोई राय नहीं व्यक्त कर रहे हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू के खिलाफ हैं। इसके अलावा फोन लाइन, इंटरनेट और न्यूज चैनलों पर रोक लगाने पर सवाल उठाए।

Published: 08 Aug 2019, 3:26 PM IST

सुनवाई के दौरान सुहैल मलिक ने कहा कि लोगों को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने और वहां के हालातों के बारे में जानने का अधिकार है। इसके अलावा तहसीन पूनावाला ने अपनी याचिका में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं की रिहाई के लिए निर्देश देने की मांग की हैं। वहीं तहसीन पूनावाला राज्य में जमीनी हकीकत जानने के लिए एक जस्टिस कमीशन गठन करने की भी मांग की है।

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार के लिए बनें अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार के द्वारा कमजोर के जाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तुरंत सुनवाई से मना कर दिया है। सीजेआई रंजन गोगोई अगली तारीख तय कर बताएंगे कि इस याचिका को कब सुना जाएगा।

Published: 08 Aug 2019, 3:26 PM IST

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी सभी खंडों को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिसूचना पर दस्तखत करने के बाद ही जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हो गया है। राष्ट्रपति द्वारा अधिसूचना पर दस्तखत करने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के सारे कानून लागू हो गए हैं।

Published: 08 Aug 2019, 3:26 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Aug 2019, 3:26 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया