आज देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित पुडुचेरी की कुल 95 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव के दूसरे दौर में वोट डाले जाएंगे। इस दौर में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की आठ, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग ने त्रिपुरा ईस्ट सीट पर सुरक्षा कारणों और खराब कानून व्यवस्था के चलते आज होने वाला मतदान मंगलवार यानी 23 अप्रैल तक टाल दिया है। इसके अलावा तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए होने वाला चुनाव मंगलवार को रद्द कर दिया गया। इस सीट पर कुछ दिन पहले एक उम्मीदवार के कार्यालय से कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।
इस दौर के लिए ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले कुछ दिन में देशभर में दौरे कर धुआंधार प्रचार किया।
Published: undefined
दूसरे दौर में जिन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी और डीएमके के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोझी शामिल हैं।
Published: undefined
ओडिशा में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में अपने गृहक्षेत्र हिंजली से और बरगढ़ के बिजेपुर से मैदान में हैं। लोकसभा सीटों के लिए जहां पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं विधानसभा सीटों के लिए 25 महिला प्रत्याशी हैं।
दूसरे चरण में इन मुख्य सीटों पर मतदान होना है:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined