हालात

किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर बवाल! स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर से झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों और किसानों के बीच ये झड़प हुई। वहीं बीच बचाव करने उतरी दिल्ली पुलिस ने काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया।

फोटो: @cpimspeak
फोटो: @cpimspeak  

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की कई सीमाओं पर अभी भी किसानों का धरना जारी है। इस बीच दिल्ली हरियाणा सीमा यानी सिंघु बॉर्डर पर झड़प की खबर सामने आई है। ये झड़प उस जगह हुई है जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है। खबरों की माने तो ये झड़प किसान गुट और स्थानीय लोग (जो वहां प्रदर्शन कर रहे थे) के बीच हुई है। इस दौरान हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया है। हालांकि अब स्थिति सामान्य है।

Published: undefined

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस झड़प की कई वीडियो ट्वीट भी की है। जिसमें दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर रही है। खबर ये भी है कि सिंघु बॉर्डर पर झड़प के दौरान अलीपुर एसएचओ घायल हो गए हैं। अलग अलग न्यूज वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक प्रदर्शन स्थल पर पथराव भी हुआ है। पुलिस द्वारा काबू में करने के लिए लाठीचार्ज के साथ साथ आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि सुबह के समय कुछ लोग उस जगह पहुंचे जहां किसान प्रदर्शन कर रहे थे। जो स्थानीय लोग वहां पहुंचे उनकी किसानों के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते यह झड़प बढ़ने लगी। वहीं पुलिस को इस दौरान बीच बचाव भी करना पड़ा।

Published: undefined

इस झड़प में पुलिस के साथ साथ कई लोगों और किसानों के भी घायल होने की खबर है। आरोप ये भी हैं कि लोगों ने किसानों के टेंट तोड़ दिए। बताया जा रहा है सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे लोग किसानों से प्रदर्शन स्थल खाली करने की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined