बिहार में कोरोना के नए मरीजों की मिलने की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने अनलॉक 5 में स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। बिहार में नौवीं से दसवीं कक्षा के स्कूल 7 अगस्त से और पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे। अनलॉक-5 के आदेश में सरकार ने प्रतिबंधों के साथ कोचिंग संस्थानों, सिनेमा हॉल और शॉंपिग मॉल खोलने का भी आदेश जारी किया है।
Published: undefined
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को खुद ट्वीट कर अनलॉक के संबंध में लिए गए फैसले की जानकारी दी। नीतीश कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया, "कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से और पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगे।
Published: undefined
नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति और एक दिन छोड़कर कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। इसके अलावा सिनेमा हॉल एवं शॉंपिग मॉल भी प्रतिबंधों के साथ खुलेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड संबंधी सावधानी बरतने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी भी कोविड संबंधी सावाानी बरतनी चाहिए।
Published: undefined
इससे पहले आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान देखा कि लोग मास्क लगाने को लेकर कितने जागरूक हैं, विभिन्न स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लेने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सेतु होते हुए पटना और वैशाली जिले से इसकी शुरूआत की थी और फिर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया था।
गौरतलब है कि बिहार में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला इन दिनों कम हुआ है। राज्य में बुधवार को 46 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा बना हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined