कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारें कोविड नियमों में ढील दे रही हैं। धीरे-धीरे स्कूल खोले जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।
Published: 05 Feb 2022, 11:33 AM IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पुणे जिले में सभी कक्षाओं के सभी स्कूलों को सोमवार यानी 7 फरवरी से पूरे दिन (नियमित घंटे) खोलने की इजजात दे दी गई है।
Published: 05 Feb 2022, 11:33 AM IST
डिप्टी सीएम ने कहा, “यह पता चला है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 15-17 आयु वर्ग के लिए टीके का स्टॉक पर्याप्त नहीं है। आज और कल के लिए भी स्टॉक नहीं है, सोमवार तक नया स्टॉक मिल जाएगा। इससे इस क्षेत्र में इस आयु वर्ग का टीकाकरण कम हो रहा है।”
Published: 05 Feb 2022, 11:33 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Feb 2022, 11:33 AM IST