दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में बरकरार है। एयर क्वालिटी के गंभीर हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने प्री स्कूल से 9वीं कक्षा तक के लिए सभी स्कूल बंद करने का आदेश देते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश जारी किया है।
Published: undefined
दिल्ली के साथ ही नोएडा, नोग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की हवा लगातार डेंजर जोन में बनी हुई है। हालांकि, इससे अगले 48 घंटों में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम हवाएं प्रदूषण अपने साथ उड़ा ले जाएंगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ये हवाएं लगातार 5 से 7 दिनों तक चल सकती हैं। इससे करीब 50 प्रतिशत प्रदूषण कम होगा।
Published: undefined
फिलहाल हालात बद से बदतर होने के कारण गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने प्री स्कूल से लेकर क्लास 9 तक के लिए सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक सभी बोर्ड के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। नोएडा जिला प्रशासन ने प्रदूषण को देखते हुए 3 दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
Published: undefined
इधर मंगलवार शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इंडेक्स में यहां का एक्यूआई 450 रहा, जो डेंजर जोन में है। मौसम विशेषज्ञों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक एयर क्वालिटी में सुधार की गुंजाइश बेहद कम है।
वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो वहां पर मंगलवार शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 नापा गया है। नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 नापा गया है। दिल्ली-एनसीआर में इस बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined