हालात

दिल्ली से सटे नोएडा से कोरोन के डरावने आंकड़े आए सामने! 1 हफ्ते में 44 बच्चे संक्रमित, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कुल कोरोना के 167 मामले हैं। संक्रमित बच्चों का प्रतिशत 26.3 फीसदी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। पिछले एक हफ्ते में अच्छी खासी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने और चिंताए बढ़ा दी हैं। सीएमओ के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कुल कोरोना के 167 मामले हैं। संक्रमित बच्चों का प्रतिशत 26.3 फीसदी है।

Published: 15 Apr 2022, 11:04 AM IST

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 949 नए मामले दर्ज किए हैं। इससे एक दिन पहले यहां कोरोना के 1,007 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसी अवधि में, कोरोना से संबंधित छह मौतें दर्ज की गईं हैं, जिससे मरने वाले की कुल संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है।

देश का सक्रिय कोविड मामला 11,191 है जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 810 मरीज ठीक हुए हैं और महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,25,07,038 है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।

Published: 15 Apr 2022, 11:04 AM IST

साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,67,213 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 83.11 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं। देश में वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.25 प्रतिशत है, हालांकि दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 0.26 प्रतिशत बताई गई है।

टीकाकरण के मोर्चे पर, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 186.30 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,26,50,313 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.38 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। शुक्रवार की सुबह तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 20.69 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

Published: 15 Apr 2022, 11:04 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Apr 2022, 11:04 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • रेवंत रेड्डी ने जातिगत जनगणना को बताया जरूरी, बोले- हम 92 फीसद काम कर चुके हैं, संविधान की रक्षा बेहद जरूरी

  • ,
  • संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए हर कीमत पर खड़े रहेंगे: तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

  • ,
  • खेल: 'आस्ट्रेलियाई टीम के लिए फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने बढ़ाई टेंशन' और यशस्वी बोले- अतीत के संघर्षों ने आत्मविश्वास दिया

  • ,
  • "पिछड़ों के सामने खड़ी दीवार को और मजबूत कर रहे मोदी-RSS", राहुल का दावा- पीएम ने नहीं पढ़ा है संविधान