निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 20 जनवरी को सुनवाई होगी। इस याचिका में दोषी पवन गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें अदालत ने उसे 2012 में नाबालिग मानने से इनकार कर दिया था। पवन गुप्ता ने अपराध के वक्त खुद के नाबालिग होने का दावा किया था, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके लिए अब पवन सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) दाखिल की है।
Published: undefined
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 20 जनवरी, सोमवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। संभावना है कि मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा इस चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हो जाएंगे। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो 21 जनवरी मंगलवार को चुनाव होगा।
जे पी नड्डा को पिछले साल यानी 2019 जून में बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। नड्डा का पार्टी का 11वां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। फिलहाल गृहमंत्री अमित शाह के पास पार्टी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है। शाह के केंद्र में मंत्री बनने के बाद पार्टी की गतिविधियों को संभालने के लिए नड्डा को उनका सहयोगी बनाया गया था।
Published: undefined
नए साल यानी 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट के पत्रों की छपाई का काम सोमवार 20 जनवरी से शुरु होगा। इसके लिए परंपरा के अनुसार वित्त मंत्रालय में हलवा बनाने का आयोजन होगा।
Published: undefined
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आज रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। केजरीवाल ने खुद सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊँगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ देने आएँगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’’ आप ने रविवार को ट्वीट कर कहा,‘‘पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined