हालात

सत्यपाल मलिक उतरे पहलवानों के समर्थन में, कहा- किसानों की तरह पहलवानों से भी माफी मांगेंगे प्रधानमंत्री

पुलवामा मामले पर अपने बयानों से चर्चित जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जिस तरह सरकार को किसानों से माफी मांगनी पड़ी थी, उसी तरह केंद्र को धरना दे रहे पहलवानों से भी माफी मांगनी पड़ेगी।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपना समर्थन दिया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपना समर्थन दिया 

सत्यपाल मलिक बहुत सक्रिय हैं। पुलवामा में सीआरपीएफ कैम्प पर हमले को लेकर दिए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक काफी चर्चा में हैं। बुधवार को सत्यपाल मलिक दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर धरना दे रहे पहलवानों से मिले। पहलवान भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कल ही ऐलान किया था कि वे जंतर-मंतर पहुंच कर पहलवानों का समर्थन करेंगे।

जंतर-मंतर पर मीडिया से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘पहलवानों का समर्थन बढ़ाने की जरूरत है और मैं इसे बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपनी भूमिका निभाऊंगा, क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं है, यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है।‘ उन्होने कहा, ‘मैं इन पहलवान लड़कियों को धैर्य रखने के लिए कहना चाहता हूं, क्योंकि यह इस लड़ाई में सफल होंगी, देश इनके साथ है। इन्हें कुश्ती के क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए संघर्ष करने वाली लड़कियों के रूप में याद किया जाएगा’

Published: undefined

सत्यपाल मलिक ने कहा, “जब किसानों ने भी केंद्र सरकार को झुका दिया था और पीएम को माफी मांगनी पड़ी थी, तुम (पहलवान) भी इस ही तरह सफल हो कर ही रहोगे”।

बता दें कि मंगलवार को बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने आरोप लगाया कि ऐसी सात महिला पहलवानों को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी जा रही है जिन्होंने कुश्ती महासंघ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया