शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में ही केंद्रीय एजेंसी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानि ईडी, एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है। उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान ईडी ने उनसे मामले से जुड़े एक भी सवाल भी नहीं पूछे।
Published: undefined
सुनवाई के दौरान आप नेता ने यह भी दलील दी कि हिरासत के दौरान ईडी ने उनसे मामले से जुड़े सवाल भी नहीं पूछे। उन्होंने कहा कि यह एक एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है। सिंह ने कहा कि ईडी ने अडानी के खिलाफ दी गई उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर जज ने उन्हें निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों पर चर्चा न करें या अदालत के अंदर भाषण न दें, अन्यथा वो वीडियो के माध्यम से उनकी पेशी के लिए कहेंगे।
Published: undefined
अदालत ने शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है जो उनकी याचिका पर विचार करने पर सहमत हो गया है। सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देते हुए कहा है कि वित्तीय जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया है।
Published: undefined
इससे पहले संजय सिंह की ओर से बहस करने वाली वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने दावा किया कि ईडी के पास मामले में उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग करने का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा, ''मैं (सिंह) आपके मनगढ़ंत आरोपों पर दोष नहीं स्वीकार करूंगी।''
अदालत ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया से बात नहीं करने का भी निर्देश दिया और कहा कि इससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं। जज ने पत्रकारों को भी यह निर्देश दिया कि वे उनसे सवाल न पूछें। वित्तीय जांच एजेंसी ने 4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर तलाशी लेने के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined