कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी संजय रॉय को ऐसी सजा देने की मांग की है जो नजीर और फिर कोई किसी महिला के साथ इस तरह की दरिंदगी करने की हिमाकत न कर सके।
रॉय पर मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है। उसे शराब और पॉर्न देखने का लत थी। उसकी पत्नी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। उसकी मां ने मीडिया के सामने आकर बताया कि रॉय की पत्नी को कैंसर था। उसने अपनी पत्नी को बचाने के लिए सारा पैसा लगा दिया, लेकिन वह नहीं बच पाई।
Published: undefined
सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, "संजय रॉय कोलकाता का वह दरिंदा है, जिसने अपनी दरिंदगी से पूरे देश की लड़कियों को खौफजदा कर दिया। उसे जितनी सजा दी जाए, कम है।"
हैरानी की बात यह है कि संजय रॉय ने अपने बयान में यहां तक कहा कि उसे अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। जो जितनी सजा देना चाहे, दे।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि संजय रॉय को शराब पीने और पॉर्न देखने की लत थी। पत्नी की निधन के बाद वह शराब और पॉर्न देखने का आदि हो गया था। इस वहशी ने चार शादियां की थीं। तीनों पत्नी छोड़कर चली गई, जबकि चौथी की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। संभवत: वह अपनी पत्नी के साथ यही दरिंदगी और क्रूरता करता था, इसलिए उसे छोड़कर चली गई हो।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "संजय रॉय जैसे जानवरों को ऐसा क्यों लगता है कि वे औरतों के साथ कुछ भी कर सकते हैं और कोई उन्हें नहीं रोक पाएगा। संजय रॉय जैसे जानवरों को ऐसा क्यों लगता है कि औरतों को जानवरों की तरह नोंचना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। आखिर हम क्यों नहीं कोई ऐसी नजीर पेश करते हैं कि फिर से कोई संजय रॉय दोबारा पैदा ही न हो सके। आखिर कब तक हमारी बेटियों के साथ ऐसे लोग दरिंदगी करते रहेंगे।”
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई। कॉलेज की चौथी मंजिल के सेमीनॉर हाल में छात्रा का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर चोट के कई निशाने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके मुंह, हाथ, पैर और गुप्तांग पर चोट के निशान हैं।
Published: undefined
इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में डॉक्टरों ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, डॉक्टरों के एक समूह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अब मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined